caitindia.info@gmail.com

+91 95604 43514

Background Image

आतंक पर वायु प्रहार – भारत की सेनाओं का आभार

पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई सटीक और निर्णायक एयर स्ट्राइक से सम्पूर्ण देश गौरवान्वित है। यह हमला न केवल आतंक के खिलाफ हमारी दृढ़ नीति का प्रतीक है, बल्कि यह दर्शाता है कि भारत अब चुप नहीं बैठता, बल्कि करारा जवाब देता है- कहा भाजपा सांसद एवं कनफ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने।

श्री खंडेलवाल ने कहा कि देश के व्यापारी भारतीय सशस्त्र बलों — विशेषकर वायुसेना — के साहस, पराक्रम और रणनीतिक कौशल को सलाम करते हैं, जिन्होंने यह जटिल अभियान पूर्ण योजना और सटीकता से अंजाम दिया।

देश के नौ करोड़ से अधिक व्यापारी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं तीनों सेनाओं के अदम्य शौर्य और साहस के प्रति सैल्यूट ही नहीं करते बल्कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रत्येक कदम को खुलकर समर्थन भी करते हैं

श्री खंडेलवाल ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल, दूरदर्शी और दृढ़ नेतृत्व में भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद का समर्थन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यह रणनीतिक कार्रवाई नए भारत की नीति और नीयत दोनों को दर्शाती है।

उन्होंने कहा की यह एयर स्ट्राइक न केवल सैन्य सफलता है, बल्कि भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और सम्मान की रक्षा करने की संकल्प शक्ति का ऐलान है।

जय हिंद! भारत माता की जय! वंदे मातरम्!

Recent Latest News