
सांसद खंडेलवाल ने भविष्य की शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए दिल्ली डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना का सुझाव मुख्यमंत्री को दिया
दिल्ली को डिजिटल लर्निंग और इनोवेशन का केंद्र बनाने की दिशा में एक दूरदर्शी कदम उठाते हुए चांदनी चौक से सांसद श्री प्रवीन खंडेलवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता को दिल्ली डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना का औपचारिक प्रस्ताव भेजा है। इस पत्र की प्रति दिल्ली के शिक्षा मंत्री श्री आशीष सूद को भी प्रेषित की गई है।
मुख्यमंत्री को भेजे गए अपने पत्र में श्री खंडेलवाल ने इस प्रस्ताव को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप, भविष्य उन्मुख एवं तकनीक-सक्षम शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली को अग्रणी बनाने की दिशा में एक रणनीतिक पहल बताया।
श्री खंडेलवाल ने कहा कि प्रस्तावित दिल्ली डिजिटल यूनिवर्सिटी एक ऐसा केंद्रीय प्लेटफॉर्म बन सकती है, जो गुणवत्तापूर्ण ऑनलाइन उच्च शिक्षा, कौशल विकास और उभरती तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, साइबर सुरक्षा, ब्लॉकचेन और डिजिटल गवर्नेंस के क्षेत्र में अनुसंधान का केंद्र बनेगा। यह विश्वविद्यालय छात्रों, पेशेवरों और उद्यमियों को लचीली, सुलभ और किफायती शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराएगा।
प्रस्ताव के विभिन्न लाभों को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय सभी के लिए शिक्षा तक सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करेगा, जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग, यहां तक कि दूरदराज के क्षेत्रों के छात्र भी शीर्ष श्रेणी की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि भविष्य-उन्मुख कौशल विकास के तहत इस विश्वविद्यालय में टेक कंपनियों और स्टार्टअप्स के सहयोग से ऐसे पाठ्यक्रम तैयार किए जा सकते हैं जो युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करें और उद्यमिता को बढ़ावा दें।
श्री खंडेलवाल ने कहा कि यह विश्वविद्यालय दिल्ली के डिजिटल इकोसिस्टम को मजबूती देगा और राजधानी को एक अग्रणी ज्ञान एवं नवाचार केंद्र के रूप में स्थापित करने में सहायक होगा। उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल-फर्स्ट मॉडल के कारण यह योजना कम लागत में अधिक छात्रों तक पहुंच सुनिश्चित कर सकती है।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उचित साझेदारियों के माध्यम से यह विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय छात्रों एवं शोधकर्ताओं को आकर्षित कर सकता है और राष्ट्रीय व वैश्विक पहचान प्राप्त कर सकता है।
श्री खंडेलवाल ने कहा, “यदि यह प्रस्ताव लागू होता है, तो यह दिल्ली सरकार के अंतर्गत एक ऐतिहासिक नीति नवाचार सिद्ध होगा और समावेशी, तकनीक-संचालित शिक्षा के प्रति दिल्ली की प्रतिबद्धता को और अधिक सशक्त करेगा।
Recent Latest News
- इस वर्ष 9 अगस्त को राखी और ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की तिथि का संगम – व्यापारियों को 17 हज़ार करोड़ के व्यापार के उम्मीद
- Confluence of Raksha Bandhan and Quit India Movement on August 9 – Traders expect business worth ₹17,000 crore
- सांसद खंडेलवाल ने केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू को पत्र लिखकर संसद की कार्यवाही में भारतीय सांकेतिक भाषा (ISL) की व्याख्या को शामिल करने का प्रस्ताव रखा
- BJP MP Praveen Khandelwal Writes to Union Minister Kiren Rijiju Ahead of Monsoon Session, Proposes Indian Sign Language Interpretation for Parliamentary Proceedings
- व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने किया आभार व्यक्त