caitindia.info@gmail.com

+91 95604 43514

Background Image

खण्डेलवाल ने लॉन्च किया दुनिया का पहला बीआईएस-प्रमाणित “स्क्रीन प्रोटेक्टर” टेम्पर्ड ग्लास – कॉर्निंग के साथ साझेदारी में भारत में बनी नवोन्मेषी उपलब्धि

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत के विज़न को साकार करते हुए, सांसद एवं कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल ने आज मोबाइल फ़ोनों के लिए उच्च-गुणवत्ता वाला, बीआईएस-प्रमाणित टेम्पर्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर लॉन्च किया। इसे ऑप्टिमस इंफ्राकॉम लिमिटेड ने कॉर्निंग इंकॉर्पोरेटेड, यूएसए—जो विशेष ग्लास तकनीक में विश्व की अग्रणी कंपनी है—के सहयोग से विकसित किया है।

दुनिया में पहली बार, भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने “रासायनिक रूप से टेम्पर्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर” के लिए विशेष गुणवत्ता मानक लागू किए हैं, जिससे एकरूपता, टिकाऊपन और उपभोक्ता सुरक्षा सुनिश्चित होगी। यह स्क्रीन प्रोटेक्टर इन कठोर मानकों पर खरा उतरता है और इसमें हर पीस पर ‘फॉग मार्किंग’ निर्माता ब्रांडिंग दी गई है, जिससे ग्राहक आसानी से असली उत्पाद की पहचान कर सकें और नकली से बच सकें।

उत्पाद का शुभारंभ करते हुए श्री खण्डेलवाल ने कहा “यह केवल एक उत्पाद का शुभारंभ नहीं, बल्कि भारत के लिए गर्व का क्षण है। टेम्पर्ड ग्लास के लिए दुनिया का पहला बीआईएस मानक लागू कर, हम गुणवत्ता आश्वासन में वैश्विक मिसाल कायम कर रहे हैं और भारतीय विनिर्माण को सशक्त बना रहे हैं। यह भारतीय नवाचार और वैश्विक तकनीक का आदर्श संगम है।”

भारत, जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाज़ार है, में हर साल लगभग 400 करोड़ टेम्पर्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर की मांग होती है, जिसकी 2025 में खुदरा कीमत लगभग ₹20,000 करोड़ आंकी गई है। वर्तमान में इस मांग का 90% से अधिक हिस्सा सस्ते आयात से पूरा होता है, जिससे गुणवत्ता में असंगतता और बाज़ार में अव्यवस्था बनी रहती है।

राइनोटेक—जो ऑप्टिमस का भारतीय ब्रांड है—ने कॉर्निंग की उन्नत तकनीक के साथ इस क्षेत्र में बदलाव की अगुवाई की है। अब यह तकनीक भारत में निर्मित होगी और घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय दोनों बाज़ारों के लिए उपलब्ध होगी। यह कदम भारतीय विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करेगा, रोजगार सृजित करेगा और उच्च-गुणवत्ता वाले, वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी उत्पादों को बढ़ावा देगा।

इस पहल के साथ, भारत न केवल अपने विशाल घरेलू बाज़ार की ज़रूरतें पूरी करेगा बल्कि प्रीमियम मोबाइल स्क्रीन प्रोटेक्शन सॉल्यूशंस का वैश्विक केंद्र बनने की दिशा में भी अग्रसर होगा। स्ट्रीट प्रोटेक्टर अंतरराष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग और स्थानीय विनिर्माण क्षमता का बेहतरीन मेल है, जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विज़न से पूरी तरह मेल खाता है।