खण्डेलवाल ने लॉन्च किया दुनिया का पहला बीआईएस-प्रमाणित “स्क्रीन प्रोटेक्टर” टेम्पर्ड ग्लास – कॉर्निंग के साथ साझेदारी में भारत में बनी नवोन्मेषी उपलब्धि
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत के विज़न को साकार करते हुए, सांसद एवं कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल ने आज मोबाइल फ़ोनों के लिए उच्च-गुणवत्ता वाला, बीआईएस-प्रमाणित टेम्पर्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर लॉन्च किया। इसे ऑप्टिमस इंफ्राकॉम लिमिटेड ने कॉर्निंग इंकॉर्पोरेटेड, यूएसए—जो विशेष ग्लास तकनीक में विश्व की अग्रणी कंपनी है—के सहयोग से विकसित किया है।
दुनिया में पहली बार, भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने “रासायनिक रूप से टेम्पर्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर” के लिए विशेष गुणवत्ता मानक लागू किए हैं, जिससे एकरूपता, टिकाऊपन और उपभोक्ता सुरक्षा सुनिश्चित होगी। यह स्क्रीन प्रोटेक्टर इन कठोर मानकों पर खरा उतरता है और इसमें हर पीस पर ‘फॉग मार्किंग’ निर्माता ब्रांडिंग दी गई है, जिससे ग्राहक आसानी से असली उत्पाद की पहचान कर सकें और नकली से बच सकें।
उत्पाद का शुभारंभ करते हुए श्री खण्डेलवाल ने कहा “यह केवल एक उत्पाद का शुभारंभ नहीं, बल्कि भारत के लिए गर्व का क्षण है। टेम्पर्ड ग्लास के लिए दुनिया का पहला बीआईएस मानक लागू कर, हम गुणवत्ता आश्वासन में वैश्विक मिसाल कायम कर रहे हैं और भारतीय विनिर्माण को सशक्त बना रहे हैं। यह भारतीय नवाचार और वैश्विक तकनीक का आदर्श संगम है।”
भारत, जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाज़ार है, में हर साल लगभग 400 करोड़ टेम्पर्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर की मांग होती है, जिसकी 2025 में खुदरा कीमत लगभग ₹20,000 करोड़ आंकी गई है। वर्तमान में इस मांग का 90% से अधिक हिस्सा सस्ते आयात से पूरा होता है, जिससे गुणवत्ता में असंगतता और बाज़ार में अव्यवस्था बनी रहती है।
राइनोटेक—जो ऑप्टिमस का भारतीय ब्रांड है—ने कॉर्निंग की उन्नत तकनीक के साथ इस क्षेत्र में बदलाव की अगुवाई की है। अब यह तकनीक भारत में निर्मित होगी और घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय दोनों बाज़ारों के लिए उपलब्ध होगी। यह कदम भारतीय विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करेगा, रोजगार सृजित करेगा और उच्च-गुणवत्ता वाले, वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी उत्पादों को बढ़ावा देगा।
इस पहल के साथ, भारत न केवल अपने विशाल घरेलू बाज़ार की ज़रूरतें पूरी करेगा बल्कि प्रीमियम मोबाइल स्क्रीन प्रोटेक्शन सॉल्यूशंस का वैश्विक केंद्र बनने की दिशा में भी अग्रसर होगा। स्ट्रीट प्रोटेक्टर अंतरराष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग और स्थानीय विनिर्माण क्षमता का बेहतरीन मेल है, जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विज़न से पूरी तरह मेल खाता है।
Recent Latest News
- राष्ट्रऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की 105वीं जयंती पर स्वदेशी संकल्प के साथ श्रद्धांजलि कार्यक्रम आज दिल्ली में हुआ
- On the 105th birth anniversary of Rashtrarishi Dattopant Thengadi Ji, a Swadeshi pledge ceremony held in Delhi
- सांसद खंडेलवाल ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से की राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा प्रमाणन परिषद बनाने की मांग — सुरक्षित और तकनीकी रूप से सशक्त भारत की दिशा में एक निर्णायक कदम
- MP Khandelwal urges Union Minister Vaishnav to establish a National Cybersecurity Certification Council — A decisive step towards a safe and technologically empowered Bharat
- कैट ने किया राष्ट्रीय स्किलिंग मिशन ‘ARISE’ का शुभारंभ – 25 लाख व्यापारियों व किराना दुकानदारों को मिलेगा सशक्तिकरण कैट, एनएसडीसी और कोका-कोला इंडिया मिलकर करेंगे खुदरा व्यापार को डिजिटल व स्किलिंग से सशक्त — प्रधानमंत्री मोदी के “ स्किल इंडिया-स्ट्रॉंग इंडिया ” विज़न को करेंगे मजबूत