
कैट और डीजीपीजी द्वारा ऐतिहासिक जीएसटी मॉक ट्रिब्यूनल का आज हुआ आयोजन जीएसटी ट्रिब्यूनल का न होना जीएसटी अधिनियम की धारा 112 का उल्लंघन
कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) ने दिल्ली जीएसटी प्रोफेशनल्स ग्रुप (डीजीपीजी ) के साथ मिलकर आज नई दिल्ली में एक ऐतिहासिक जीएसटी मॉक ट्रिब्यूनल का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य जीएसटी परिषद से आग्रह करना था कि वह जीएसटी अपीलीय ट्रिब्यूनल के गठन की दिशा में तत्काल प्रभाव से कदम उठाए, ताकि करदाताओं को जीएसटी अधिकारियों के आदेशों के विरुद्ध अपील करने का वैधानिक अधिकार सुनिश्चित किया जा सके।
इस सत्र का उद्घाटन करते हुए कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं चांदनी चौक से सांसद श्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों के बावजूद सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामलों के कारण राज्यों में अब तक जीएसटी ट्रिब्यूनल का गठन नहीं हो पाया है। इस देरी के चलते देशभर में दो लाख से अधिक मामलों का लंबित रहना बताया गया है, जिससे करदाताओं को उच्च न्यायालयों में महंगे और समय लेने वाले रिट याचिकाओं के माध्यम से न्याय पाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
श्री खंडेलवाल ने बताया कि *जीएसटी अधिनियम की धारा 112, नियम 10 के साथ पढ़ने पर दो स्तरीय अपीलीय ट्रिब्यूनल प्रणाली (राष्ट्रीय/क्षेत्रीय पीठें एवं राज्य/क्षेत्रीय पीठें) के गठन का स्पष्ट प्रावधान है। ये ट्रिब्यूनल, ऑर्डर-इन-अपील या रिवीजनल अथॉरिटी के आदेशों के विरुद्ध अपील की सुनवाई करते है* हालांकि, ट्रिब्यूनल के अभाव में करदाता *संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत सिविल रिट के रूप में उच्च न्यायालय की शरण लेने के लिए बाध्य हैं, जबकि धारा 117 के तहत अपील तभी संभव है जब ट्रिब्यूनल का आदेश मौजूद हो।*
Recent Events
- कैट और डीजीपीजी द्वारा ऐतिहासिक जीएसटी मॉक ट्रिब्यूनल का आज हुआ आयोजन जीएसटी ट्रिब्यूनल का न होना जीएसटी अधिनियम की धारा 112 का उल्लंघन
- *दिल्ली सरकार जीएसटी के लिए एक एमनेस्टी स्कीम लाएगी- वेयरहाउसिंग एवं इंडस्ट्रियल पालिसी शीघ्र घोषित होगी- रेखा गुप्ता*
- National Governing Council meeting of CAIT at Bhubaneshwar, Odisha, commenced with an inspiring inaugural session
- The National Conclave on the Cruel Face of Quick Commerce & E-Commerce brought together voices from across India’s trading community.
- A landmark conference on “7 Years of GST – Stakeholders’ Experiences and Way Ahead.”
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित ग्रैंड नेशनल मेगा कॉन्क्लेव
- ग्वालियर-चंबल संभागीय व्यापारिक सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह
- ‘विकसित दिल्ली, विकसित भारत’ के संकल्प हेतु प्रतिबद्ध समस्त व्यापारी समाज’
- अयोध्या में राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के शुभ अवसर पर
- National Governing Council